केवल 5 साल के FD में हासिल करें 2.25 लाख रुपये तक का ब्याज, जानिए कैसे होगा ये मुमकिन

आज के दौर बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो चाह कर भी उचित प्रकार की सेविंग नहीं कर पाते। उनका ज़्यादातर पैसा किसी न किसी कारण खर्च हो ही जाता है और वो परेशान रहते हैं कि पैसे को कैसे अच्छी तरीके से सेव करें।



अगर आप से भी अपनी लगभग पूरी सैलरी खर्च हो जाती है और आप सही प्रकार से सेविंग नहीं कर पाते हैं तो यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए खतरनाक संकेत है। इसकी वजह से आपको और आपके परिवार को आने वाले समय में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।


कम सेविंग के चलते बहुत से लोग इस बचत को बैंक की सेविंग अकाउंट में रखते हैं या इस तरह की किसी और स्कीम का विकल्प चुनते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि एक ऐसी स्कीम भी है, जिसके जरिए आप अपने बचत के पैसों पर ज्यादा फायदा पा सकते हैं, वह भी बेहद की सुरक्षित तरीके से।


इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम को चुनना होगा। दरअसल यह निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। चलिए आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं..


दरअसल यह पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बैंक की तुलना में बेहतर रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। यहां आपका निवेश भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।


मालूम हो कि इस स्कीम के अंतर्गत आपको पोस्ट ऑफिस में एक खाता खुलवाना होगा। इसमें आप न्यूनतम 100 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश की राशि के लिए अधिकतम सीमा तय नहीं है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत एक साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खाता खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको 1 से लेकर 3 साल तक अवधि की जमा राशि पर 6.9 % सालाना ब्याज मिलेगा।


वहीं, यदि आप 5 साल के लिए राशि जमा करवाते हैं तो आपको 7.7 % ब्याज मिलेगा। बता दें कि इस स्कीम में निवेश का एक फायदा यह भी है कि आप इनकम टैक्स में छूट भी हासिल कर सकते हैं।


यही नहीं, इसके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान शिफ्ट होने पर आप अपना खाता पास के पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। बता दें कि इसमें नाबालिग के नाम पर भी खाता खुलवाने की सुविधा है। नाबालिग के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद खाते को अपने नाम पर करवाना होगा।


अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत 5 साल की अवधि का अकाउंट खोलते हैं और उसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 7.7 % की दर से ब्याज जोड़कर मैच्योरिटी पर 7.25 लाख रुपये मिलेंगे।


मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा किसी अन्य स्थान पर निवेश करने के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। दरअसल यदि पोस्टल डिपार्टमेंट आपकी रकम चुकाने में असफल रहता तो सरकार आपकी पूरी राशि की गारंटी लेती है।


बता दें कि इसके उलट बैंकों में आपकी कितनी भी राशि जमा हो लेकिन बैंक के फेल या डिफॉल्ट होने की स्थिति में आप डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के तहत सिर्फ 1 लाख रुपये के ही हकदार होते हैं। दरअसल यह नियम सभी बैंकों पर लागू होता है।